Car Discount Offers: 2.95 लाख तक का बंपर डिस्काउंट, इन 5 गाड़ियों पर है धमाकेदार ऑफर

Mahindra Cars Offer: आपको भी महिंद्रा कंपनी की गाड़ियां पसंद है तो अगस्त में आपके पास 2 लाख 95 हजार रुपए तक बचाने का बढ़िया मौका है. Mahindra Thar, Thar Roxx, Scorpio, XUV400, XUV700, Marazzo और Bolero जैसे मॉडल्स पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है, छूट में एक्सचेंज/स्क्रैप बोनस, एक्सेसरीज पैकेज और कॉर्पोरेट ऑफर शामिल है. चलिए जानते हैं कि कौन से मॉडल पर कितने रुपए तक की छूट का बेनिफिट मिल रहा है?

Mahindra Bolero Discount

Gaadiwaadi की रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त में Bolero Neo N10 पर 1.39 लाख तक, Bolero B6 Opt पर 1.30 लाख तक, Bolero पर 1,10,700 लाख तक (प्लस 20 हजार की एक्सेसरीज), Bolero Neo पर 1.09 लाख तक (प्लस 30 हजार की एक्सेसरीज) और Bolero Neo Plus पर 85000 रुपए तक की छूट मिल रही है.

Mahindra Thar Discount

महिंद्रा की इस पॉपुलर एसयूवी का हर कोई दीवाना है, इस एसयूवी के 3 डोर और 5 डोर दोनों ही मॉडल्स पर छूट मिल रही है. तीन दरवाजे और पांच दरवाजे वाले मॉडल्स पर 25 हजार रुपए तक बचाने का बढ़िया मौका है.

Mahindra Scorpio Discount

अगस्त में Scorpio Classic पर 70 हजार रुपए (प्लस 30 हजार एक्सेसरीज) और Scorpio N पर 55 हजार रुपए तक (प्लस 20 हजार एक्सेसरीज) का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Mahindra XUV400 Discount

महिंद्रा की इस एसयूवी पर आप लोगों को अगस्त में सबसे ज्यादा डिस्काउंट का फायदा मिलेगा, इस कार पर 2 लाख 95 हजार रुपए तक का बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है.

XUV700 और Marazzo पर छूट

महिंद्रा की XUV700 पर 50 हजार रुपए तक का डिस्काउंट (प्लस 15 हजार रुपए की एक्सेसरीज) दिया जा रहा है तो वहीं Marazzo खरीदने वाले ग्राहकों को 35 हजार रुपए तक की बचत का मौका मिलेगा.

ध्यान दें: ये ऑफर सीमित समय के लिए है और वेरिएंट, लोकेशन और स्टॉक की उपलब्धता के आधार पर ऑफर की राशि अलग-अलग हो सकती है. आपके क्षेत्र में किस मॉडल पर कितने रुपए की छूट है? ऑफर से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नजदीकी महिंद्रा डीलरशिप से संपर्क करें.

Advertisements
Advertisement