गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. महमदपुर थाना क्षेत्र के टेकनेवास गांव में एक पिता ने अपने महज 13 दिन के नवजात बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.मृतक बच्चे की मां प्रीति (21) ने बताया कि उसके पति दाऊद अंसारी (25) ने शुरू से ही इस बच्चे को स्वीकार करने से इंकार कर दिया था. वह बार-बार कहता था कि बच्चे को किसी को दे दो या बेच दो। प्रीति ने जब ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया तो बुधवार को आरोपी ने मौके का फायदा उठाते हुए कमरे में अकेले सो रहे बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी.
प्रीति ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह सात साल से दाऊद के साथ रिश्ते में थी और दोनों ने प्रेम विवाह किया था. शादी से पहले ही वह गर्भवती हो गई थी. दाऊद गर्भपात कराना चाहता था, लेकिन जब गर्भ पांच महीने का हो गया तो डॉक्टर ने अबॉर्शन करने से मना कर दिया। इसके बाद 7 अगस्त को प्रीति ने बेटे को जन्म दिया.
बच्चे के जन्म के बाद से ही दाऊद नवजात को बेच देने का दबाव बना रहा था. प्रीति ने बताया कि उसके पिता की 2021 में मौत हो चुकी है और परिवार में मां और भाई-बहन हैं. उसने बताया कि पति उसे अपनी मां से बात करने भी नहीं देता था और घर आने-जाने पर रोक लगाता था.घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है. प्रीति ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि आरोपी को ऐसी सजा मिले कि वह कभी जेल से बाहर न आ सके. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.