श्योपुर में ब्राह्मण समाज के युवा अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, गोली मिस होने से बची जान

श्योपुर: जिले के विजयपुर नगर के इमली चौक निवासी ब्राह्मण समाज के युवा अध्यक्ष सूरज शुक्ला (27) पुत्र राजेश शुक्ला पर बुधवार देर रात बदमाशों ने फायरिंग कर जानलेवा हमला कर दिया. गनीमत रही कि कट्टे से चली गोली मिस हो गई और सूरज की जान बच गई. जानकारी के अनुसार, घटना रात लगभग 12:30 बजे की है. सूरज शुक्ला अपने घर के बाहर मेन रोड पर खड़े होकर मोबाइल पर बात कर रहे थे, तभी सफेद रंग की अपाची मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक वहां पहुंचे.

दोनों ने चेहरे ढक रखे थे और बाइक पर दो तलवारें भी लटक रही थीं. बाइक चला रहा युवक लंबा-चौड़ा बताया जा रहा है, जबकि पीछे बैठे युवक ने अपनी कमर से देशी कट्टा निकाला और सूरज पर फायर कर दिया. सूरज भागकर पास खड़ी चारपहिया गाड़ी के पीछे छिप गए, जिससे उनकी जान बच गई. हमला नाकाम होने पर दोनों बदमाश राज मोहल्ला वाली गली की ओर फरार हो गए.

घटना से इलाके में दहशत फैल गई. पीड़ित सूरज शुक्ला का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश या विवाद नहीं है. घटना की सूचना उन्होंने गश्ती पुलिस को दी, लेकिन मौके पर पुलिस नहीं पहुंची. बाद में सूरज ने थाने जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित ने बताया कि हमलावरों को वह पहचानता नहीं है, लेकिन हुलिये से पहचान सकते हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. देर रात हुई इस वारदात से पूरे विजयपुर नगर में सनसनी और दहशत का माहौल है.

 

Advertisements
Advertisement