भरतपुर: में मामूली सी कहासुनी से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि बात फायरिंग तक आ गई. नदबई कस्बे के नजदीकी गांव बैलारा में बुधवार को शराब के ठेके पर किसी बात को लेकर सेल्सकर्मियों और एक ग्राहक के बीच कहासुनी हो गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि ठेका कर्मचारियों ने ग्राहक के साथ मारपीट कर दी. ठेका कर्मचारियों का ग्राहक के साथ मारपीट के बाद मामला यहीं नहीं थमा, बल्कि कुछ देर बाद ठेका कर्मी के साथ 8 से 10 बदमाश ग्राहक के घर पर जा धमके और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. ताबड़तोड़ फायरिंग में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल है. उधर सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को पहचान करके जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पुलिस के अनुसार, फायरिंग में बैलारा गांव निवासी सरमन सिंह (50) और उसकी पत्नी पिस्ता देवी (45) गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया और लोग इधर-उधर भागने लगे. सूचना पर सीओ नदबई अमर सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया.
घायलों को तुरंत नदबई के राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर जिला आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल, घटना के संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है.