पूर्णिया : पूर्णिया जिले में 19 अगस्त को हुए सड़क हादसे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. सेना की गाड़ी से टक्कर के बाद बाइक सवार फर्नीचर कारोबारी मोहम्मद जावेद (35) की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मटिया चौक के पास हुआ, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
29 सेकंड का वीडियो क्लिप दिखाता है कि सेना की एक वैन रोड के किनारे से गुजर रही थी और उसके पीछे दूसरी बड़ी सेना की गाड़ी चल रही थी. इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन युवक गाड़ी को ओवरटेक करने लगे. तभी अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ा और वे सेना की गाड़ी से टकरा गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोहम्मद जावेद की मौके पर ही मौत हो गई.
जावेद के पिता मोहम्मद अबुल ने बताया कि उनका बेटा रोज की तरह अपनी फर्नीचर और वेल्डिंग की दुकान खोलने आगाटोला जा रहा था.मटिया चौक पार करते वक्त सेना की गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक पर तीन लोग सवार थे.हादसा इतना भीषण था कि जावेद की जान घटनास्थल पर ही चली गई.घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच-131ए को पूरी तरह जाम कर दिया.गुस्साए लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.करीब ढाई घंटे तक पूर्णिया-कटिहार मुख्य मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं और यातायात ठप हो गया.सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस, पूर्णिया पूर्व सीओ और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे.काफी मशक्कत और समझाने-बुझाने के बाद परिजनों को शांत कराया गया. इसके बाद ही जाम खोला जा सका और मुख्य मार्ग पर यातायात सामान्य हुआ.यह हादसा एक बार फिर ओवरटेक की लापरवाही और सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी पर गंभीर सवाल खड़े करता है.