Bihar Man Killed In Alwar: राजस्थान के अलवर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां भिवाड़ी थाना क्षेत्र के फेज-3 इलाके में एक युवक की हत्या हुई थी. हत्याकांड की इस गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. मृतक की पत्नी बॉबी राय और उसके जीजा अनुज चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ने पुलिस को पूछताछ में हत्या की नई कहानी सुनाई. मगर हकीकत तो कुछ और ही निकली.
भिवाडी में सन्तरा कॉलोनी के एक मकान में 65 वर्षीय गुड्डू राय की लाश बंद कमरे से बरामद हुई थी. कमरे से बदबू आई तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो उन्हें वहां गुड्डू की लाश मिला. मकान मालिक और उसके भतीजे ने बताया- गुड्डू राय और उसकी पत्नी बॉबी पिछले कुछ समय से किराए पर रह रहे थे. अक्सर दोनों के बीच झगड़े होते थे. इसी संदेह के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की.
जीजा साली ने कबूला गुनाह
गुड्डू बिहार के भागलपुर का रहने वाला था. सीसीटीवी और मुखबिरों से मिली जानकारी ने शक की सुई उसकी 40 वर्षीय पत्नी बॉबी राय और जीजा अनुज चौधरी की तरफ मोड़ी. पुलिस दोनों को पकड़ कर थाने लाई और गहनता से पूछताछ की. आरोपियों ने जल्द ही अपना गुनाह कबूल कर लिया.
दोनों ने सुनाई नई कहानी
जीजा-साली ने पुलिस को पूछताछ में नई और हैरान करने वाली कहानी सुनाई. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मृतक पिछले कई महीनों से बीमार था. इलाज सहित रूम रेंट और राशन पर खर्चा ज्यादा होता था. और इतने पैसे उनके पास थे नहीं. इस कारण आए दिन पति पत्नी में लड़ाई होती थी. इसलिए जीजा-साली ने मिलकर गुड्डू को मार डाला.
दोनों के बीच अवैध संबंध
पुलिस ने बताया कि गुड्डू की डेड बॉडी पर चोटों के निशान थे. अनुज चौधरी बॉबी के चाचा की लड़की का पति है. वो भी इसी मकान में रहता था. यह भी सामने आया है कि उनके बीच अवैध संबंध थे. गुड्डू को इसकी भनक लग गई थी, जिसके बाद उसने बॉबी को टोका था. मगर इस बात को लेकर उनमें आए दिन दोनों में झगड़ा होने लगा. बाद में फिर बॉबी और अनुज ने गुड्डू को रास्ते से हटाने की ठानी. फिर उसे मार डाला.