हाजीपुर : बिहार में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला हाजीपुर से सामने आया है, जहां एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई.इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, हाजीपुर के काजीपुर थाना क्षेत्र स्थित एकाड़ा आरओबी पर गुरुवार को कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार विशाल कुमार (26) और बाइक सवार अधिवक्ता कौशल किशोर वकील (48) की मौके पर ही मौत हो गई.बताया जा रहा है कि मृतक अधिवक्ता अपने घर से वकील संघ के चुनाव में वोट डालने जा रहे थे. इसी दौरान हाजीपुर से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही कार और ट्रक में इतनी भीषण टक्कर हुई कि कार पलटी मारते हुए दूसरे लेन में जा गिरी.इस दौरान कार ने सामने से आ रहे अधिवक्ता की बाइक को रौंद दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार चालक और बाइक सवार दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
इसी कड़ी में सहदुल्लाहपुर में भी एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां मंजीत कुमार नामक युवक अपने भाई की शादी की खरीदारी करने जा रहा था, तभी एक तेज रफ्तार टैंकर ने उसकी बाइक को कुचल दिया। इस हादसे में मंजीत की मौके पर ही मौत हो गई.हादसों की जानकारी मिलने के बाद सदर अस्पताल में चीख-पुकार मच गई.मृत अधिवक्ता कौशल किशोर के परिजनों से मिलने के लिए वैशाली के विधायक सिद्धार्थ पटेल अस्पताल पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी.वहीं, पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इन लगातार हो रहे हादसों से स्थानीय लोगों में गुस्सा और दहशत का माहौल है.