Bihar: गोपालपुर में गंगा स्नान के दौरान डूबने से 75 वर्षीय वृद्ध की मौत

गोपालपुर :गोपालपुर (नवगछिया) से गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई, जहां गंगा प्रसाद धार में स्नान करने गए 75 वर्षीय वृद्ध की डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान लतरा गांव निवासी पशुपालक कमलेश्वरी यादव उर्फ बिलो यादव के रूप में हुई है.

मृतक की पुत्रवधू रुक्मिणी देवी ने बताया कि रोज़ की तरह उनके ससुर सुबह घर से गंगा स्नान करने निकले थे. कुछ घंटे बाद परिवार को सूचना मिली कि वे पानी में डूब गए हैं. जब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि उनका शव पानी में तैर रहा है. परिवार वालों ने बताया कि कमलेश्वरी यादव नियमित रूप से गंगा स्नान करने जाया करते थे। स्नान के दौरान उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गए, जिससे उनकी मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलते ही गोपालपुर थाना के अधिकारी शिवानंदन सहनी और कृष्ण कन्हैया मौके पर पहुंचे. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया और पंचनामा तैयार करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल, नवगछिया भेज दिया.इधर, इस हादसे की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. मृतक अपने परिवार के मुख्य सहारे थे. ग्रामीणों ने कहा कि कमलेश्वरी यादव गांव में एक सरल और मददगार व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे.ग्रामीण समाजसेवी अक्षय आनंद उर्फ टिंकू, मयंक कुमार, राकेश कुमार और विभाष यादव ने पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की मांग स्थानीय प्रशासन से की है. उन्होंने कहा कि प्रशासन को ऐसे पीड़ित परिवारों को तुरंत सहायता देनी चाहिए ताकि उनके परिवार के भरण-पोषण में किसी तरह की दिक्कत न हो.इस घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

 

 

Advertisements
Advertisement