हरदोई : सवायजपुर से कांग्रेस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजवर्धन सिंह का एक हॉट टॉक ऑडियो सोसल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह फेसबुक पोस्ट को लेकर पाली क्षेत्र के फरिगहना गांव निवासी युवक को धमका रहे हैं.
गुरुवार दोपहर को सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें सवायजपुर विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर 2022 में विधानसभा का चुनाव लड़ चुके राजवर्धन सिंह राजू एवं परिगहना गांव निवासी रोहित सिंह के बीच हॉट टॉक हो रही है.गरमा गरम बहस फेसबुक पोस्ट को लेकर हो रही है, जिसमें राजवर्धन सिंह कह रहे हैं कि फरिगहना गांव में कोर्ट कचहरी नहीं है, अर्थात वो अप्रत्यक्ष रूप से रोहित सिंह को धमका रहे हैं कि कोर्ट कचहरी हरदोई में है, जहां जाना मुश्किल कर देंगे.वहीं रोहित सिंह ने भी कहा कि चुनाव में तुम्हारा अपने गांव में फट्टा तक बिछने नहीं देंगे, देखते हैं कितने वोट पडते हैं.
रोहित सिंह से जब मामले को लेकर बात की तो उन्होंने बताया कि पूरा मामला रूपयो का है.रोहित ने बताया कि राजवर्धन सिंह के कहने पर उन्होंने बाजार से कुछ सामान उधार खरीदा था, जो राजवर्धन सिंह ने जरूरतमंदों को वितरित किया. राजवर्धन सिंह ने कहा था कि वह रुपए देंगे पर अब सामान के रुपए नहीं दे रहे हैं.
जिसको लेकर उनके बीच मनमुटाव चल रहा है, और फेसबुक पोस्ट को लेकर हाट टाक हुई.रोहित ने यह भी बताया कि वह एक संगठन में जिला मंत्री है.इस ऑडियो कि हम पुष्टि नहीं करते हैं, ऑडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से ट्रेंड कर रहा है.