बालोतरा: आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत, खेत में काम करते समय हुआ हादसा

बालोतरा: जिले सिवाना उपखंड क्षेत्र के इंद्राणा गांव में गुरुवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटे की मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि खेत में खड़ा एक पेड़ भी बीच से फट गया.

जानकारी के अनुसार, इंद्राणा निवासी रगाराम देवासी की पत्नी मंजूदेवी (37) और बेटा सुनील (7) खेत में काम कर रहे थे. अचानक तेज गरज-चमक के साथ बिजली गिरी और दोनों इसकी चपेट में आ गए. हादसे में मां-बेटे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

घटना की सूचना मिलते ही परिजन, ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे. दोनों शवों को सिवाना अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है.  इस बीच सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल भी घटनास्थल पर पहुंचे और शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया.

Advertisements
Advertisement