प्रतापपुर: चखना दुकानों में बैठाकर पिलाई जा रही शराब, महिलाओं की सुरक्षा पर संकट…पुलिस-प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल

सूरजपुर: नगर पंचायत प्रतापपुर अंतर्गत नए बस स्टैंड के सामने पौनी पसारी इलाके में खुलेआम शराब परोसे जाने का मामला दिन-ब-दिन गंभीर होता जा रहा है. चखना दुकानों पर कुर्सियां लगाकर ग्राहकों को शराब पिलाई जाती है, जिससे यह इलाका शराबखोरी का अड्डा बन चुका है. यह न केवल सामाजिक माहौल को बिगाड़ रहा है, बल्कि सबसे बड़ी चिंता महिलाओं की सुरक्षा और गरिमा पर संकट खड़ा कर रहा है.

महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही

स्थानीय निवासियों का कहना है कि शराब दुकान के अलावा यहां मटन और मुर्गा की दुकानें भी संचालित हैं. महिलाएं जब सब्जी या अन्य सामान लेने आती हैं तो वहां मौजूद नशेड़ी और मनचलों की हरकतों से असुविधा झेलनी पड़ती है. हालात ऐसे हो गए हैं कि कई महिलाएं अब इस मार्ग से गुजरने से कतराने लगी हैं.

प्रशासन और पुलिस की चुप्पी

क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत प्रशासन और पुलिस को सब कुछ पता होने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे. आए दिन नशे में धुत लोगों के बीच झगड़े और उपद्रव होते रहते हैं, जिससे आम नागरिक भय के माहौल में जी रहे हैं. नगर पंचायत सीएमओ यूनिफ्रिसिया एक्का ने भी स्वीकार किया कि हम कर्मचारी भेजते हैं, लेकिन शराबी उनकी बात नहीं मानते. यह बयान प्रशासन की लाचारी और ढीले रवैये को उजागर करता है.

स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि इन अवैध चखना दुकानों को तत्काल बंद कराया जाए. महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सख्त संदेश दिया जाए. लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो वे जन आंदोलन और धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे.

Advertisements
Advertisement