गाजीपुर: बिजनेसमैन की हत्या की योजना बना रहे बदमाशों का पुलिस मुठभेड़, 1 घायल सहित 6 गिरफ्तार

गाजीपुर: गहमर और जमानिया थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की. मुखबिर की सूचना पर टीम शेरपुर प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंची. बदमाशों ने पुलिस टीम को घिरा देख देसी तमंचे से फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली मार दी. घायल बदमाश की पहचान करंडा थाना क्षेत्र के बिश्रामपुर निवासी अमन कुमार राम के रूप में हुई. उसे इलाज के लिए सीएचसी भदौरा भेजा गया.

पुलिस ने मौके से 5 अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया. इनमें शादियाबाद के विशाल कुमार, नगसर के उज्जवल तिवारी, गहमर के सुजीत यादव, नंदगंज के गोलू उर्फ गौरव और दिलदारनगर के टिंकू कुमार शामिल हैं. एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. बदमाशों के पास से दो देसी तमंचे 315 बोर, एक खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल, दो मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद किया गया. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

सीओ जमानिया रामकृष्ण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश मध्य प्रदेश के एक बिजनेसमैन की हत्या की योजना बना रहे थे. इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर आधा दर्जन बदमाशों की गिरफ्तारी की गई है. इनके पास से कई महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल हुई है, जिन पर आगे कार्यवाही की जा रही है.

Advertisements
Advertisement