Bihar: भागलपुर में दिनदहाड़े 20 हजार की छिनतई, बुजुर्ग बाढ़ पीड़ित को बदमाशों ने जमीन पर पटका

भागलपुर: भागलपुर जिले के ततारपुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार को दिनदहाड़े एक बुजुर्ग बाढ़ पीड़ित से 20 हजार रुपये छीन लिए. घटना TNB कॉलेजिएट मैदान के पास हुई, जहां अस्थायी रूप से बड़ी संख्या में बाढ़ पीड़ित रह रहे हैं.जानकारी के अनुसार, पीड़ित बुजुर्ग का नाम छोटेलाल मंडल है.वह बाढ़ राहत स्थल से लौट रहे थे, तभी अचानक बदमाशों ने उन्हें रोक लिया. विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें जमीन पर पटक दिया और जेब से 20 हजार रुपये निकालकर फरार हो गए. छीना-झपटी के दौरान छोटेलाल मंडल घायल हो गए और घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई.

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद ततारपुर थाने की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस को घटनास्थल के पास लगे CCTV कैमरे से एक बदमाश की तस्वीर मिली है. फुटेज में बदमाश को पैसे लेकर भागते हुए देखा गया है। पुलिस अब इस आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है.

बताया जाता है कि हालिया बाढ़ से प्रभावित बड़ी संख्या में लोग TNB कॉलेजिएट मैदान में शरण लिए हुए हैं. इन्हीं में से एक छोटेलाल मंडल भी राहत स्थल की ओर लौट रहे थे कि रास्ते में उनके साथ यह वारदात हो गई.स्थानीय लोगों का कहना है कि बाढ़ पीड़ितों की भीड़ के बीच आपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है. आए दिन छोटी-बड़ी वारदातें सामने आ रही हैं, जिससे पीड़ित और आम लोग दहशत में हैं। लोगों ने प्रशासन से राहत स्थलों और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है.फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश तेज कर दी है. वहीं, घायल छोटेलाल मंडल का इलाज कराया जा रहा है.

Advertisements
Advertisement