झुंझुनूं: शहर के निकटवर्ती चतरपुरा गांव में गुरुवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद ग्रामीणों ने पिकअप चालक की जमकर पिटाई की और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व प्रशासन को हादसों का जिम्मेदार ठहराया.
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 7 बजे पुलकित नामक युवक जिम जाने के लिए घर से निकला था. नेशनल हाईवे-11 पर दुराना गांव की पुलिया के पास बने बिना सांकेतिक ब्रेकर पर तेज रफ्तार पिकअप ने उसकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक करीब 50 मीटर तक घिसटती चली गई और पुलकित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पिकअप चालक को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी. चालक की पिटाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने पिकअप को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है.
ग्रामीणों का आरोप है कि दुराना गांव के पास काफी समय से पुल निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है. इसके अलावा बिना किसी सांकेतिक चिन्ह के ब्रेकर बनाए गए हैं, जिस कारण तेज रफ्तार वाहनों से अक्सर हादसे होते रहते हैं.