पन्ना जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता की खबर मिलने के बाद किसान वितरण केंद्रों पर बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं, जिससे लंबी कतारें लग रही हैं. रैपुरा, देवेंद्र नगर, गुनौर, अजयगढ़ और पन्ना के गोदामों में सुबह से ही किसानों की भारी भीड़ देखी जा रही है. इस भीड़ के कारण कर्मचारियों को भी खाद वितरण करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
जानकारी के अनुसार, वर्तमान में जिले में 1700 मीट्रिक टन यूरिया खाद उपलब्ध है
जिला विपणन अधिकारी एसएल ध्रुव ने किसानों से अपील की है कि वे परेशान न हों, क्योंकि जिले में यूरिया और डीएपी खाद का पर्याप्त स्टॉक मौजूद है. उन्होंने बताया कि झुकेही और सतना से लगातार खाद की रैक पन्ना जिले में आ रही है. पिछले साल खरीफ सीजन में 13 हजार मीट्रिक टन खाद की खपत हुई थी, जबकि इस साल अब तक 10 हजार मीट्रिक टन की खपत हुई है और 3 हजार मीट्रिक टन और आने वाली है.
एसएल ध्रुव ने बताया कि जिले में 7 मुख्य वितरण केंद्र हैं और सभी सोसाइटी में भी पर्याप्त मात्रा में खाद पहुंचा दी गई है. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आज देर रात तक सतना से एक और रैक आने वाली है, जिससे 650 मीट्रिक टन खाद और उपलब्ध होगी.
पर्याप्त खाद होने के बावजूद वितरण केंद्रों पर भारी भीड़ देखी गई, जिससे किसानों को परेशानी हुई. पन्ना में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की मदद भी लेनी पड़ी.