वाराणसी में कारोबारी की हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, CCTV फुटेज वायरल

वाराणसी में आज सुबह सनसनीखेज वारदात सामने आई जब बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक कारोबारी की ताबड़तोड़ गोलियों से हत्या कर दी। यह घटना सारनाथ थाना क्षेत्र के पांडेयपुर इलाके में हुई, जहां कारोबारी अपनी दुकान की ओर जा रहा था। अचानक पहुंचे बदमाशों ने उस पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। गंभीर रूप से घायल कारोबारी को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वारदात के दौरान आस-पास मौजूद लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। पूरी घटना पास ही लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसमें साफ दिख रहा है कि दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने कारोबारी को निशाना बनाया और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।

मृतक कारोबारी की पहचान राजेश गुप्ता (45 वर्ष) के रूप में हुई है, जो शहर में कपड़े के व्यवसाय से जुड़े थे। परिवार वालों का आरोप है कि राजेश गुप्ता को लंबे समय से रंगदारी और धमकी मिल रही थी, लेकिन पुलिस ने शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने कहा कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस घटना के बाद व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापार मंडल ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने और दोषियों को जल्द पकड़ने की मांग की है। वहीं, इलाके के लोगों में भी दहशत फैल गई है क्योंकि दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

राजनीतिक दलों ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है। विपक्षी नेताओं ने कहा कि सरकार अपराध रोकने में नाकाम है और अपराधी खुलेआम वारदात कर रहे हैं। वहीं, सत्ताधारी दल ने भरोसा दिलाया है कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें जल्द ही सख्त सजा मिलेगी।

Advertisements
Advertisement