लखीमपुर खीरी: लखीमपुर नगर पालिका की अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव ने डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल से मुलाकात की. उन्होंने डीएम से कहा कि 3.6 एकड़ बंजर भूमि पर भूमाफिया की नजर है. इसे अतिक्रमण से बचाया जाए. इस पर डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं. लखीमपुर खीरी में नगर पालिका के आवास विकास क्षेत्र में अटल पार्क के निकट 3.6 एकड़ बंजर भूमि पर भूमाफिया की नजर पड़ गई है. इस भूमि को अतिक्रमण से बचाने के लिए बृहस्पतिवार को पालिकाध्यक्ष डॉ.इरा श्रीवास्तव ने डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल से मिलकर पूरे मामले से अवगत कराया है.
पालिकाध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव ने बताया कि डीएम ने मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं, ताकि भूमि की स्थिति और माफिया की गतिविधियों का पता लगाया जा सके. पालिकाध्यक्ष ने इस भूमि को सुरक्षित करने के लिए त्वरित कदम उठाने की योजना बनाई है.
जमीन पर बनेगा पार्क या बरातघर
उन्होंने बताया कि भूमि पर चहारदीवारी निर्माण करवाकर इसे पार्क या बरातघर के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव रखा गया है. इससे न केवल भूमि सुरक्षित होगी, बल्कि लोगों को लाभ मिलेगा. इसके साथ ही आवास विकास और महाराजनगर मोहल्लों में जलभराव की समस्या के निदान के लिए इस जमीन के पास नाला निर्माण के आदेश दिए गए हैं.
पालिकाध्यक्ष ने ईओ को जमीन की हदबंदी के लिए चारों तरफ तार लगवाने के निर्देश दिए हैं, जिससे सीमाएं स्पष्ट हो सकें और अतिक्रमण की संभावना खत्म हो सके.