रिटायर्ड लोगों के लिए क्रूज कंपनी का गोल्डन ऑफर, 140 देश और 400 शहर की सैर, 3 साल जहाज पर रहने-खाने की सुविधा

क्रूज यात्रा कराने वाली एक कंपनी इन दिनों अपने अनोखे ऑफर को लेकर चर्चा में है। कंपनी ने रिटायर्ड लोगों के लिए एक खास पैकेज तैयार किया है, जिसके तहत यात्री तीन साल तक जहाज पर रह सकते हैं और दुनिया के 140 देशों के 400 से ज्यादा शहरों का सफर कर सकते हैं। इस दौरान उनके रहने-खाने का पूरा इंतजाम कंपनी की ओर से किया जाएगा। इस ऑफर को ‘गोल्डन पासपोर्ट’ नाम दिया गया है।

कंपनी का दावा है कि यह पैकेज उन लोगों के लिए बिल्कुल सही है जो रिटायरमेंट के बाद अपनी जिंदगी रोमांच और सुकून के साथ बिताना चाहते हैं। इस ऑफर में जहाज पर लग्जरी रूम, इंटरनेशनल खाना, फिटनेस सेंटर, स्विमिंग पूल, हेल्थकेयर सुविधाएं और एंटरटेनमेंट शो जैसी तमाम सुविधाएं दी जाएंगी। इतना ही नहीं, यात्रियों को हर नए देश और शहर में घूमने और एक्सप्लोर करने का मौका भी मिलेगा।

‘गोल्डन पासपोर्ट’ के तहत यह क्रूज तीन साल तक लगातार दुनिया की सैर करेगा। पैकेज में यह भी शामिल है कि यात्रियों को वीजा, इमिग्रेशन और अन्य औपचारिकताओं की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। कंपनी का कहना है कि सब कुछ जहाज और उसके स्टाफ के जरिए मैनेज किया जाएगा।

खास बात यह है कि इस पैकेज में एक ही बार फीस जमा करनी होगी, जिसके बाद तीन साल तक जहाज पर रहने-खाने और घूमने का पूरा इंतजाम कंपनी की जिम्मेदारी होगी। हालांकि, इसकी कीमत काफी ज्यादा बताई जा रही है, लेकिन रिटायर्ड लोगों के लिए यह ‘लक्जरी रिटायरमेंट लाइफ’ का सपना पूरा करने जैसा है।

सोशल मीडिया पर इस ऑफर की खूब चर्चा हो रही है। कई लोग इसे जिंदगी का सबसे यादगार अनुभव मान रहे हैं, वहीं कुछ का कहना है कि यह सुविधा सिर्फ अमीर लोगों के लिए है क्योंकि आम आदमी इतना महंगा पैकेज अफोर्ड नहीं कर सकता। फिर भी, यह ऑफर दुनियाभर के यात्राप्रेमियों और खासकर रिटायर्ड लोगों के बीच उत्सुकता का बड़ा कारण बन गया है।

Advertisements
Advertisement