काजोल की ‘मां’ 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. ये हॉरर माइथोलॉजिकल फिल्म अजय देवगन की ‘शैतान’ का स्पिन-ऑफ है. ‘माँ’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया था. वहीं अब ये फिल्म ओटीटी पर धमाल मचाएगी. दरअसल ‘मां’ की ओटीटी रिलीज डेट कंफर्म हो गई है. इसी के साथ चलिए जानते हैं ये फिल्म किस ओटीटी के प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज होगी?
‘मां‘ ओटीटी पर कहां होगी रिलीज?
‘मां’ मे काजोल के अलावा इंद्रनील सेनगुप्ता, रोनित रॉय, जितिन गुलाटी, दिब्येंदु भट्टाचार्य, खेरिन शर्मा, गोपाल सिंह, सुरज्यशिखा दास, यानिया भारद्वाज, रूपकथा चक्रवर्ती ने अहम रोल प्ले किया हैं. इस फिल्म को देवगन फिल्म्स और जियो स्टूडियोज़ ने प्रोड्यूस किया है किया है थिएटर में रिलीज़ होने पर, फिल्म को ज़्यादातर अच्छे रिव्यू मिले थे. वहीं अब इसकी डिजिटल स्ट्रीमिंग की रिलीज डेट भी जारी कर दी गई है. बता दें कि ये फिल्म ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
ओटीटी पर कब देख सकेंगे ‘मां‘
नेटफ्लिक्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इसकी रिलीज डेट अनाउंस की है. जिसके मुताबिक ये 22 अगस्त को स्ट्रीम होगी. प्लेटफॉर्म द्वारा कैप्शन में लिखा गया है, “ जब रक्षक एक माँ हो तो हर भक्षक की हार होगी. देखिये माँ, 22 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर.”
‘मां‘ नेटफ्लिक्स पर किस टाइम रिलीज़ होगी
‘माँ’ नेटफ्लिक्स पर आधी रात 12 बजे रिलीज़ होगी. आमतौर पर, सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी फ़िल्में आधी रात को रिलीज़ होती हैं. हालाँकि, नेटफ्लिक्स पर एक्सक्लूसिवली रिलीज़ होने वाली फ़िल्में या शो आमतौर पर दोपहर 12:30 बजे रिलीज़ होते हैं.
‘मां‘ का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 22वें दिन तक ‘मां‘ का भारत में नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 36.08 करोड़ रुपये रहा था. वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 49.75 करोड़ रुपये और ग्रॉस कलेक्शन 43.25 करोड़ रुपये रहा था.
मां के बारे में
विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित फिल्म में काजोल ने ऐसी मां का किरदार निभाया है जो अपनी बेटी को बचाने के लिए काली का रूप धरकर शैतानी ताकतों से भिड़ जाती है. काजोल की फिल्म मां को उनके 30 साल से ज्यादा के करियर में सबसे सफल सोलो फिल्म माना गया है. इसने हेलीकॉप्टर एला और सलाम वेंकी जैसी उनकी पिछली महिला-प्रधान फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया, जिससे यह 2025 की अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला-प्रधान हिंदी फिल्म बन गई है.