लैब टेक्नीशियन के एग्जाम में पास 102 कैंडिडेट अब नॉन-एलिजिबल:जॉब के लिए पर्याप्त एजुकेटेड नहीं, इनमें लगभग इंजनियरिंग वाले; 2023 में हुई थी परीक्षा

व्यापम ने उच्च शिक्षा विभाग के लिए साल 2023 में लैब टेक्नीशियन के सीधी भर्ती के लिए एक्जाम कंडक्ट कराया था। विभाग ने भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए पात्र और अपात्र कैंडिडेट की लिस्ट जारी की है। जिसमें 102 उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता अधूरी होने के कारण अयोग्य घोषित किया गया है।

वहीं, 348 उम्मीदवारों ने सभी स्टैंडर्ड को पूरा किया है। अयोग्य अभ्यर्थियों में 73 से अधिक ऐसे हैं। जिन्होंने अलग-अलग ब्रांच से इंजीनियरिंग की डिग्री ली है। हालांकि 21 अगस्त यानी आज से 4 सितंबर तक ये कैंडिडेट अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्तियों के जांच के बाद ही अंतिम सूची जारी की जाएगी।

विभागीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यदि अपात्र पाए गए उम्मीदवार अपनी शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण प्रस्तुत करने में सफल होते हैं, तो उनकी उम्मीदवारी दोबारा मान्य की जा सकती है। इसी कारण से आपत्ति दर्ज करने का अवसर प्रदान किया गया।

450 पदों पर निकाली गई थी भर्ती

राज्य शासन ने लैब टेक्नीशियन के 450 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। इसमें से 260 पद सामान्य भर्ती के लिए और 190 पद संविदा से नियमितिकरण के लिए रिजर्व रखे गए थे। आवश्यक योग्यता में स्नातक की उपाधि के साथ प्रयोग शाला का विषय होना अनिवार्य था। कई अभ्यर्थियों ने अन्य विषयों से स्नातक या डिप्लोमा किया, जिसके कारण उनकी उम्मीदवारी खारिज कर दी गई।

Advertisements
Advertisement