Maruti Suzuki Fronx Automatic खरीदने का कर रहे प्लान? जानें 2 लाख की Down Payment पर कितनी होगी EMI

भारत में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की तेजी से बढ़ती मांग को देखते हुए Maruti Suzuki Fronx को लॉन्च किया गया था. यह कार अपने डिजाइन, माइलेज और फीचर्स की वजह से काफी पॉपुलर हो रही है. खास बात यह है कि कंपनी इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी देती है, जिससे यह शहर और हाईवे दोनों जगह आरामदायक ड्राइविंग अनुभव प्रदान करती है. अगर आप इसे खरीदने का सोच रहे हैं और 2 लाख की डाउन पेमेंट करते हैं, तो EMI कितनी होगी, इसका पूरा हिसाब यहां दिया गया है.

कीमत और ऑन-रोड खर्च

  • Maruti Fronx के ऑटोमैटिक बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 9.30 लाख है. दिल्ली में इसे खरीदने पर इसकी ऑन-रोड कीमत लगभग 10.40 लाख पड़ती है. इस कीमत में एक्स-शोरूम प्राइस के अलावा लगभग 66,000 का RTO और करीब 39,000 का इंश्योरेंस खर्च शामिल होता है.

2 लाख की डाउन पेमेंट पर कितना बनेगा EMI?

  • अगर आप Fronx Automatic खरीदते समय 2 लाख की डाउन पेमेंट करते हैं, तो आपको बैंक से लगभग 8.40 लाख का कार लोन लेना होगा. अगर बैंक आपको 9% ब्याज दर पर 7 साल की अवधि के लिए लोन देता है, तो आपकी मासिक EMI 13,524 होगी. इस हिसाब से आपको सात साल तक हर महीने यही राशि बैंक को चुकानी होगी. यानी लंबे समय में आप केवल ब्याज के रूप में लगभग 2.95 लाख रुपये एक्स्ट्रा चुकाएंगे.

कुल खर्च कितना होगा?

  • यदि आप सात साल तक 13,524 की EMI भरते हैं, तो कार की कुल लागत 13.36 लाख रुपये हो जाएगी. इसमें एक्स-शोरूम प्राइस, ऑन-रोड खर्च और लोन का ब्याज शामिल है. यानी सिर्फ 2 लाख की डाउन पेमेंट कर आप एक स्टाइलिश और फीचर-लोडेड SUV घर ला सकते हैं.

किनसे है मुकाबला?

  • Maruti Suzuki Fronx कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में आती है और इसका सीधा मुकाबला Maruti Brezza, Hyundai Venue, Kia Sonet, Mahindra XUV 3XO और Kia Syros जैसी पॉपुलर SUVs से होता है. इसके अलावा, कीमत के मामले में इसे कुछ प्रीमियम हैचबैक कारों से भी टक्कर मिलती है.
Advertisements
Advertisement