छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक वकील की हत्या की साजिश पुलिस ने नाकाम कर दी। जमीनी विवाद में चचेरे भाई ने 60 हजार रुपए देकर सुपारी किलर को हत्या के लिए तैयार किया था, लेकिन वारदात से पहले ही यह राज खुल गया। चोरी के मामले में पकड़े गए आरोपी के मोबाइल चैट से पूरी कहानी सामने आई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह मामला कोंडागांव थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम दहिकोंगा निवासी राजकुमार बघेल (41) किसान है। उसका चचेरा भाई कंवल सिंह बघेल पेशे से वकील है। दोनों के बीच 2021 से जमीन का विवाद चल रहा था, जो न्यायालय में विचाराधीन है। इसी रंजिश के चलते राजकुमार ने कंवल की हत्या की योजना बनाई और दुर्ग निवासी मो. मजहर अली खान (42) को 60 हजार रुपए की सुपारी दी।
19 अगस्त की रात कोंडागांव में एक प्रोविजन स्टोर में चोरी हुई। पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से मजहर को हिरासत में लिया। उसके मोबाइल की जांच में राजकुमार के साथ हुई चैट से हत्या की साजिश का खुलासा हुआ। पूछताछ में मजहर ने कबूल किया कि उसे वकील की हत्या के लिए पैसे मिले थे।
पुलिस ने इसके बाद राजकुमार को भी पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि जमीन विवाद को लेकर उसने हत्या की योजना बनाई थी। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
SP वाय अक्षय कुमार ने बताया कि मजहर अली खान के खिलाफ दुर्ग में चोरी के मामले पहले से दर्ज हैं। मोबाइल चैट ने ही इस पूरे मामले को बेनकाब कर दिया। फिलहाल पुलिस दोनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।