Sultanpur: बीजेपी विधायक पर 25 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप, ठेकेदार ने की सीएम योगी शिकायत

यूपी के सुल्तानपुर की सदर विधानसभा सीट के विधायक राज प्रसाद उपाध्याय उर्फ राजबाबू पर सड़क निर्माण में लाखों रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. ठेकेदार द्वारा लगाए गए इस आरोप के बाद जिले का सियासी माहौल गर्म है. हालांकि विधायक ने इन तमाम आरोपों से इनकार किया है. वहीं PWD विभाग ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत की है.

दरअसल सदर विधानसभा के बिरसिंहपुर, पापरघाट, शाहपुर, हरवंशपुर मार्ग से जुड़ा हुआ है. यहां करीब 8 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण व पुनर्निर्माण का टेंडर हुआ था जिसका काम सिद्धार्थ इंफ़्रा हाइट प्राइवेट लिमिटेड को मिला. 16 अगस्त से चौड़ीकरण का काम शुरू हो गया.

ठेकेदार ने लगाया रंगदारी मांगने का आरोप

ठेकेदार का आरोप है इसी दौरान विधायक द्वारा कंपनी के मैनेजर को बुलाकर 25 लाख की मांग की गई. लेकिन, जब कंपनी ने इनकार कर दिया तो 16 अगस्त को विधायक राज प्रसाद उपाध्याय अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और मजदूरों व मैनेजर से अभद्रता करते हुए काम को बंद करवा दिया.

सिद्धार्थ इंफ़्रा हाइट फर्म की डायरेक्टर ने विधायक और उनके सहयोगियों पर मजदूरों के साथ गाली गलौज करने व लाखों रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते  मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराया है और  पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया.

विधायक ने किया आरोपों से इनकार

विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने उन पर लगाए जा रहे आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि वो एक चौकीदार की तरह काम करते हैं. जनता द्वारा की गई शिकायतों की जांच करना, विकास कार्य में गुणवत्ता लाना उनकी प्राथमिकता है.  प्रदेश में योगी जी की जीरो टॉलरेंस की सरकार है कहीं भी भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

उन्होंने रंगदारी के आरोपों को पूरी तरह ग़लत बताया और कहा कि वो सड़क की गुणवत्ता की जाँच करने गए थे. उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. वहीं दूसरी तरफ पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय अधिशाषी अभियंता अरुण कुमार ने कहा कि फर्म ने लगभग 34% बिलो जाकर काम का टेंडर हासिल किया है. अभी गुणवत्ता की जांच का सवाल नहीं है.

ठेकेदार द्वारा किसी प्रकार की रंगदारी की शिकायत उनके पास नहीं की गई है. इस पूरे मामले पर सिद्धार्थ इंफ़्रा हाइट की डायरेक्टर का कहना है कि ये काम उन्होंने 33 प्रतिशत बिलो रेट पर लिया है. लगभग 1 महीने से बांड भरा है और कार्य पूरा करने का 1 साल का समय है. लेकिन विधायक ने रंगदारी मांगते हुए काम बंद करवा दिया.

Advertisements
Advertisement