छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 4 बदमाशों ने एक ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट कर उसके पास रखे कैश और मोबाइल फोन लूट लिए। यह घटना सारंगढ़ बस स्टैंड के पास मेन रोड पर हुई, जिसकी सूचना मिलने पर जूटमिल पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम बिरगहनी निवासी 30 वर्षीय विकास मिश्रा ट्रक ड्राइवर है। 15 अगस्त को वह रायपुर से मैंगनीज पत्थर लोड कर रायगढ़ के पूंजीपथरा के लिए रवाना हुआ था। 16 अगस्त की रात करीब 12:30 बजे जब वह सारंगढ़ बस स्टैंड के पास पहुंचा और ट्रक खड़ा किया, तभी बदमाशों ने हमला कर दिया।
दो युवक ट्रक में चढ़ गए और हाथ में पहने कड़े को दिखाकर विकास को धमकाने लगे। उन्होंने पैसे की मांग की और मारपीट की। इस दौरान ट्रक के नीचे खड़े दो और युवकों ने अपने साथियों से आवाज देकर पूछा, “शिवा, कुछ मिला क्या?” इसके बाद बदमाशों ने ड्राइवर से खर्चे के लिए रखे गए 6,000 रुपए और उसका मोबाइल फोन लूट लिया और मौके से फरार हो गए।
घटना के वक्त ट्रक में लोडेड मैंगनीज पत्थर होने के कारण विकास ने पहले माल पूंजीपथरा पहुंचाकर उतारा और फिर रायपुर लौट गया। इसके बाद जब उसे दोबारा रायगढ़ की बुकिंग मिली तो उसने थाने पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल बदमाशों की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस CCTV फुटेज और स्थानीय मुखबिरों की मदद से आरोपियों की पतासाजी कर रही है।