उत्तर प्रदेश के 45 हजार पीआरडी जवानों के लिए सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा आदेश जारी किया है। कोर्ट ने साफ किया है कि इन जवानों को अब होमगार्ड के बराबर रोजाना का वेतन मिलेगा। इस फैसले के बाद पीआरडी जवानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। उनका कहना है कि हमारी ड्यूटी और जिम्मेदारी होमगार्ड के समान है, लेकिन वेतन में काफी अंतर था। लंबे समय से समान वेतन की मांग की जा रही थी, जिसे अब सुप्रीम कोर्ट ने सही माना है।
गौरतलब है कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पहले सिर्फ उन्हीं जवानों को समान वेतन का लाभ देने का आदेश दिया था, जिन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के इस आदेश को रद्द कर दिया और कहा कि सभी 45 हजार जवानों को इस फैसले का लाभ मिलेगा।
पीआरडी जवानों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि आखिरकार हमारी वर्षों की लड़ाई सफल हुई है। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश से न सिर्फ आर्थिक राहत मिलेगी, बल्कि मनोबल भी बढ़ेगा। जवानों का मानना है कि जब काम और ड्यूटी समान है तो वेतन में भेदभाव नहीं होना चाहिए।
यह फैसला न केवल पीआरडी जवानों के लिए राहत की खबर है, बल्कि भविष्य में असमान वेतन को लेकर चल रही अन्य बहसों के लिए भी मिसाल बनेगा।