भागलपुर: भागलपुर जिले के कहलगांव एनटीपीसी थाना क्षेत्र के भगलपुरा गांव में बुधवार को एक अधेड़ व्यक्ति का शव संदिग्ध हालात में मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान ब्रह्मचारी गांव निवासी 45 वर्षीय मृत्युंजय कुमार ठाकुर, पिता रामचंद्र ठाकुर, के रूप में हुई है.ग्रामीणों के मुताबिक, मृत्युंजय अपने दोस्त मिथुन यादव के पिता के श्राद्ध भोज में शामिल होने भगलपुरा गांव गए थे.भोज खाने के बाद अचानक उनके सीने में दर्द की शिकायत हुई और कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली, परिवार में कोहराम मच गया.
इधर, मृतक की पत्नी गौतमी देवी ने पुलिस को दिए आवेदन में गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनके पति की हत्या मिथुन यादव और उसके परिवारवालों ने मिलकर की है। आवेदन में लिखा गया है कि मृत्युंजय और मिथुन एक साथ एनटीपीसी में ठेकेदार के अधीन सुपरवाइजर के रूप में काम करते थे. इसी कार्य संबंधी विवाद को लेकर उनकी हत्या की गई है.
सूचना मिलते ही एनटीपीसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। देर शाम फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और नमूने इकट्ठा कर जांच प्रारंभ कर दी. समाचार लिखे जाने तक टीम मौके पर मौजूद थी और गहन जांच जारी थी.पुलिस का कहना है कि शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा.फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.मृत्युंजय तीन भाइयों में सबसे बड़े थे. घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है और परिवार के लोग रो-रोकर बेहाल हैं. पुलिस ने परिजनों की शिकायत को दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.