बरेली सुनइया रानी मेवा कुंवर गांव में बुधवार रात जन्मदिन पार्टी में महिला डांसरों ने जमकर ठुमके लगाए इसका वीडियो वायरल हुआ है इस पर लोग फूहड़ता का आरोप लगा रहे हैं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
थाना सीबीगंज के सनईया रानी मेवा कुंवर गांव निवासी एक व्यक्ति के बेटे का बुधवार को जन्मदिन था जन्मदिन पर पार्टी का आयोजन किया गया था, जश्न को खास बनाने के लिए नवाबगंज से महिला डांसरों की पार्टी बुलाई गई. जन्मदिन पार्टी में गांव के ही एक व्यक्ति को डीजे बजा जैसे ही महिला डांसरों ने मंच पर नाचना शुरू कर वैसे ही वहां लोगों ने नोट बरसने लगे देर रात तक गानों की धुन और डांस पर गांव के लोग घूमते रहे जश्न में इस कदर रंग चढ़ा की नोटों की गड्डियां मंच पर उड़ाई जाती रही लोगों ने इसका वीडियो बना लिया.
बताया जा रहा है कि गांव में पूरी रात डांस पार्टी चलती रही. हालांकि पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी, इस पर डांस पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो में देख सकते हैं लोग फूहड़ता का आरोप लगा रहे है. पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है.