Bihar: मुजफ्फरपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली बिजली के पोल से टकराई, आग लगने से चाचा-भतीजे की जिंदा जलकर मौत

मुजफ्फरपुर: जिले के सकरा थाना क्षेत्र के वाजिद गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. मिट्टी लाने जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई. हादसे के बाद ट्रैक्टर पलट गया और उसमें आग लग गई। इस भीषण हादसे में दो युवकों की जिंदा जलकर मौत हो गई.मृतकों की पहचान भठंडी गांव निवासी राहुल कुमार (25) और रोहित कुमार (24) के रूप में हुई है. दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा बताए जाते हैं. हादसे के समय राहुल ट्रैक्टर चला रहा था जबकि रोहित मजदूरी कर रहा था.टक्कर के बाद गाड़ी पलट गई और ड्राइवर राहुल नीचे दब गया। उसके ऊपर रोहित भी फंसा रहा. देखते ही देखते वाहन में आग भड़क उठी और दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद दोनों के शव करीब 10 मिनट तक धधकते रहे। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कोई भी उन्हें बचाने की हिम्मत नहीं जुटा सका. स्थानीय लोगों के प्रयास के बावजूद दोनों को जिंदा नहीं बचाया जा सका. जानकारी के मुताबिक, मिट्टी लाने के दौरान साइड देने की कोशिश में ट्रैक्टर बिजली के हाइटेंशन पोल से टकरा गया.पोल टूटने से तार गाड़ी पर गिर गए और आग लग गई.

घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे. चाचा रवि राय ने बताया, “मैं होटल में था तभी किसी ने आकर सूचना दी.जब घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा गाड़ी पोल से टकराकर पलट चुकी थी और दोनों की जली हुई लाशें एक-दूसरे पर पड़ी थीं.फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

 

Advertisements
Advertisement