भरतपुर: 17 वर्षीय नाबालिग ने छोटे भाई से झगड़े के बाद जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या

भरतपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय नाबालिग ने छोटे भाई से झगड़े के बाद जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने पुलिस को बताया कि दोनों भाइयों में 19 अगस्त की शाम को झगड़ा हुआ था, जिसके बाद नाबालिग ने घर में रखा सफेद पाउडर खा लिया. इलाज के दौरान कल देर रात उसकी मौत हो गई. नाबालिग के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों ने अभी बात करने से मना कर दिया है.

कोतवाली थाने ASI विजय पाल ने बताया कि नाबालिग के परिजनों ने रिपोर्ट देते हुए बताया है कि 17 साल के नाबालिग और उसके 15 साल के छोटे भाई का 19 अगस्त की शाम झगड़ा हो गया था. जिसके बाद नाबालिग ने घर में रखा पाउडर जैसा कोई जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसके बाद तुरंत परिजन उसे लेकर आरबीएम अपस्ताल पहुंचे. कल देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ASI विजय पाल ने बताया कि नाबालिग के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों ने भाई बहन के झगड़े के कारणों के बारे में नहीं बताया है. मामले की जांच की जाएगी जिसके बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा. नाबालिग के परिजनों ने भी बात करने से मना कर दिया है.

Advertisements
Advertisement