Uttarakhand News: उत्तराखंड के हरिद्वार से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक कार के बोनट में तीन मीटर लंबा अजगर मिला. यह घटना गुरुवार 21 अगस्त को दोपहर के समय सामने आई है और वन विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अजगर को सुरक्षित बचा लिया. वीडियो में देखा गया है कि अजगर कार के इंजन में फंसा हुआ दिखाई दे रहा है. इस अनोखी घटना ने लोगों को हैरानी में डाल दिया है. ऐसा ही एक मामला कुछ दिन पहले यूपी के मेरठ से सामने आया था.
अजगर को ले गए सुरक्षित जगह
वीडियो में एक सफेद रंग की कार का बोनट खुला हुआ है और उसके अंदर एक बड़ा अजगर लिपटा हुआ नजर आ रहा है. अजगर इंजन के बीच में फंस गया था और उसकी लंबाई लगभग 3 मीटर बताई जा रही है. कार का इंजन और तारों के बीच अजगर की मौजूदगी से लोग घबराए हुए थे. वन विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और सावधानी से अजगर को बाहर निकाला. वीडियो में अधिकारी अजगर को पकड़ते और उसे सुरक्षित जगह ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
लोगों ने वन विभाग को दी जानकारी
पुलिस और वन अधिकारियों के मुताबिक, अजगर शायद रात के समय कार के नीचे या इंजन में घुस गया होगा, जहां गर्मी और सुरक्षा की तलाश में वह फंस गया. बरसात के मौसम में सांप और अजगर अक्सर ऐसी जगहों पर शरण लेते हैं. कार मालिक ने जब इंजन चालू करने की कोशिश की तो उसे अजीब आवाज और हलचल सुनाई दी, जिसकी बाद इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई. सोशल मीडिया पर लोग अपनी राय दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि वाह क्या नजारा है. अजगर कार में यह तो फिल्मी कहानी लगती है.