सोनभद्र: डकैती की साजिश का पर्दाफाश: चोपन पुलिस ने 6 शातिर लुटेरों को दबोचा, बड़े वारदात को अंजाम देने से पहले रोका!

सोनभद्र: सोनभद्र पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए डकैती की योजना बना रहे छह शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की इस मुस्तैदी से एक बड़े अपराध को अंजाम देने से पहले ही रोक दिया गया. ये अपराधी एक सुनसान जगह पर बैठकर डकैती की पूरी तैयारी कर रहे थे, लेकिन मुखबिर की सूचना पर चोपन पुलिस ने इन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया.

कैसे हुआ पर्दाफाश?

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, श्री अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत, थाना चोपन पुलिस को 21 अगस्त की देर रात एक गुप्त सूचना मिली. मुखबिर ने बताया कि सलखन गांव में स्थित खादी ग्रामोद्योग भवन के पास एक खंडहरनुमा इमारत में कुछ संदिग्ध लोग इकट्ठा हुए हैं और किसी बड़ी डकैती की योजना बना रहे हैं.

सूचना मिलते ही, प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें उप निरीक्षक आशीष कुमार पटेल और अन्य जांबाज पुलिसकर्मी शामिल थे. टीम ने तुरंत मौके पर छापा मारा। पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर सभी छह आरोपियों को दबोच लिया.

क्या-क्या हुआ बरामद?

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से कई आपत्तिजनक चीजें मिलीं। इनमें एक चाकू, एक धारदार चापड़, और वारदात में इस्तेमाल होने वाली एक TUV कार (नंबर- यूपी 64 एडी 3780) शामिल है. इसके अलावा, उनके कब्जे से 6 एंड्रॉयड मोबाइल फोन और ₹1600 नकद भी बरामद हुए.

कौन हैं ये शातिर अपराधी?

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सभी छह आरोपियों की पहचान कर ली है. ये सभी सोनभद्र और घोरावल जनपद के रहने वाले हैं. इनके नाम हैं:

सतीश पाल (22), सुरेश पाल (24),  अजय कुमार पाल उर्फ विनोद (29), अरूण कुमार उर्फ बब्बू (22), अजय गुप्ता उर्फ गोलू (24), आनंद पाल उर्फ जुगनू (18)

पुलिस ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं, जैसे डकैती की तैयारी और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इस गिरफ्तारी से पुलिस ने इलाके में होने वाली एक संभावित बड़ी वारदात को समय रहते ही रोक दिया. पुलिस टीम की इस तत्परता और बहादुरी की खूब सराहना हो रही है.

 

Advertisements
Advertisement