जबलपुर : शहर और देहात के आपराधिक नेटवर्क पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने बुधवार 340 लिस्टेड गुंडा और निगरानीशुदा बदमाशों की सामूहिक गुण्डा परेड कराई.पुलिस लाइन में कतारबद्ध अपराधियों को साफ चेतावनी दी गई कि यदि दोबारा गैरकानूनी गतिविधि में शामिल हुए तो सीधे जिला बदर और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) की कार्यवाही झेलनी होगी.
गौरतलब हैं कि पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय ने सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया था कि थानों में दर्ज लिस्टेड और निगरानीशुदा बदमाशों की सामूहिक परेड कर उनकी प्रोफाइलिंग और गतिविधियों की गहन जांच की जाए.

वन टू वन ली जानकारी-
एएसपी सिटी आनंद कलादगी और एएसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा ने गुण्डा परेड में पहुंचे बदमाशों से उनकी मोबाइल नंबर, फोटो और जीवन-यापन के साधनों की जानकारी ली। पुराने आपराधिक रिकॉर्ड का मिलान कर प्रत्येक की प्रोफाइल अपडेट करने के लिए अधीनस्थों को मौके पर ही निर्देश दिए। पुलिस ने अपराधियों को स्पष्ट कर दिया कि उनकी हर गतिविधि पर लगातार निगरानी रखी जाएगी.
सूचना मिली तो नहीं रहेगी खैर-
पुलिस अधिकारियों ने बदमाशों को कड़ी हिदायत दी यदि अशांति फैलाने, अवैध कारोबार चलाने या किसी भी अनैतिक गतिविधि में शामिल पाए गए तो बंधपत्र की राशि जब्त की जाएगी और जिला बदर के साथ एनएसए की कार्रवाई की जाएगी.
Advertisements