जयपुर: के एक सरकारी महिला अस्पताल में इलाज में कथित लापरवाही के कारण एक प्रसूता की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतका के पति विनोद उपाध्याय ने बताया कि उनकी पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.लेकिन, इलाज के दौरान उसकी हालत बिगड़ती चली गई और ज्यादा खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई.
विनोद उपाध्याय का आरोप है कि उनकी पत्नी वार्ड में घंटों तक तड़पती रही, लेकिन कोई भी डॉक्टर समय पर इलाज के लिए नहीं पहुंचा. उन्होंने बताया कि पहले एक ऑपरेशन किया गया और जब हालत और बिगड़ गई तो दोबारा ऑपरेशन कर उसकी बच्चेदानी (uterus) निकाल दी गई. हालात ज्यादा बिगड़ने पर अस्पताल प्रशासन ने उनसे कहा कि मरीज को एस.एम.एस. अस्पताल ले जाएं, वहीं इलाज हो पाएगा. परिजनों का कहना है कि अगर समय पर उनकी पत्नी का सही इलाज किया जाता, तो उसकी जान बच सकती थी.
इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में काफी तनाव का माहौल रहा और परिजनों ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. हालांकि, इस मामले पर अस्पताल प्रशासन ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है और रिपोर्ट आने के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा. इस दुखद घटना ने सरकारी अस्पतालों में मरीजों की सुरक्षा और इलाज की व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.