भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता सुवेंदु अधिकारी ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में एक बार फिर ममत बनर्जी सरकार पर हमला बोला है. सुवेंदु अधिकारी ने इस मामले में ममता बनर्जी पर सबूत नष्ट कराने के गंभीर आरोप लगाए हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सुवेंदु अधिकारी ने लिखा, “मैंने अपने विभिन्न विश्वसनीय स्रोतों से जो जानकारी जुटाई है, वह CBI मुख्यालय की ओर से की गई जांच के उद्देश्य से प्रासंगिक हो सकती है. कोलकाता पुलिस ने मृतक पीड़िता डॉक्टर के विसरा को जांच के नाम को बदल दिया है.”
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
लगाए ये आरोप
- इस जघन्य अपराध और घटनास्थल पर कई व्यक्तियों की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता है.
- खून से सने सामान/वस्तुओं को बाद में बदल दिया गया है और कोलकाता पुलिस की ओर से जब्त की गई वस्तुओं में जो दर्शाया गया है, वह वास्तविक सामान/वस्तु नहीं है, जिसकी DNA जांच से अच्छी तरह से पुष्टि की जा सकती है.
- अस्पताल में घटनास्थल के पास लगे वॉश बेसिन को एक नए बेसिन से बदल दिया गया है.
- परिसर के किसी अन्य कोने में पीड़ित डॉक्टर की हत्या करने के बाद, शव को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में स्थानांतरित कर दिया गया.
- मुझे उम्मीद और विश्वास है कि CBI जांच के दौरान इन पहलुओं की भी जांच करेगी, क्योंकि मामले को दबाने के लिए की जा रही औपचारिक जांच की सीधे निगरानी की जा रही थी और यह कोलकाता के पुलिस आयुक्त के निर्देश पर की जा रही थी.
पहले से तय था हमला- सुवेंदु अधिकारी
इससे एक दिन पहले BJP नेता ने यब भी आरोप लगाया था कि जिस तरह से दंगा और तोड़फोड़ हुई, उससे पता चलता है कि यह पहले से तय था. उन्होंने कहा कि उपद्रवी हावड़ा और कमरहाटी से आई दंगाई भीड़ का हिस्सा थे. उन्होंने कोलकाता पुलिस और कमिश्नर की भूमिका पर भी सवाल उठाए थे.