मऊगंज में दो गुटों में मारपीट, तीन घायल, पुलिस ने स्थिति संभाली

मऊगंज : थाना क्षेत्र के बहुती गांव में बुधवार रात दो गुटों के बीच हुए विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया.इस घटना में तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए सिविल अस्पताल मऊगंज में भर्ती कराया गया है.

 

जानकारी के अनुसार, ग्लोबल एकेडमी स्कूल मोड़ के पास स्थित मोहम्मद खैराती की दुकान पर पहले से चला आ रहा विवाद इस घटना की जड़ माना जा रहा है.कुछ दिन पहले इसी दुकान पर विनय यादव और मोहम्मद खैराती के बीच झगड़ा हुआ था, जिसे उस समय आपसी समझौते से सुलझा लिया गया था.लेकिन बुधवार देर रात उसी मुद्दे को लेकर फिर से बहस छिड़ गई और देखते ही देखते मामला हाथापाई में बदल गया.

 

इस मारपीट में विनय यादव गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बीच-बचाव करने पहुंचे सोनू पांडे का हाथ फ्रैक्चर हो गया.दुकानदार मोहम्मद खैराती भी इसमें चोटिल हुए, जिनके हाथ में गहरी चोट आई है.तीनों घायलों का इलाज सिविल अस्पताल मऊगंज में जारी है.डॉक्टरों ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं.

 

घटना की जानकारी मिलते ही मऊगंज पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया.पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह एक सामान्य विवाद है और इसे किसी भी तरह सांप्रदायिक रूप न दिया जाए.दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

 

फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.प्रारंभिक पूछताछ में यह साफ हुआ है कि पुराना विवाद ही इस झगड़े का कारण बना.पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर कानूनन कार्रवाई की जाएगी.

 

गांव में फिलहाल शांति का माहौल है और पुलिस ने एहतियातन गश्त बढ़ा दी है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति न बने.इस घटना के बाद ग्रामीणों में चर्चा का माहौल है, वहीं पुलिस लगातार अपील कर रही है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और आपसी सौहार्द बनाए रखें.

Advertisements
Advertisement