प्रतापगढ़ में यूरिया को लेकर बवाल: सरकार के इस फैसले से किसान और व्यापारी दोनों परेशान

प्रतापगढ़ : यूरिया खाद के साठ फीसदी पीसीएफ को भेजे जाने के निर्णय को लेकर व्यापारियों ने आक्रोश जताया है.एग्रो इनपुट एसोसिएसन की यहां हुई बैठक में फुटकर व्यापारियों ने खाद विक्रय को लेकर सरकार द्वारा रोज बदल रहे नियमों को लेकर भी हुंकार भरी है.संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार मिश्र ने कहा कि निजी दुकानदारो के हिस्से की साठ फीसदी यूरिया पीसीएफ को अनावश्यक रूप से भेजा जा रहा है.

 

उन्होने कहा कि इसके कारण किसान और छोटे व्यापारी दोनों परेशान हो रहे हैं.वहीं बैठक में आये दिन ई-पॉस मशीन की आईडी लॉक होने व सर्वर न रहने के कारण हो रही परेशानी के भी समाधान की व्यापारियों ने मांग उठाई है.महामंत्री राजेन्द्र केसरवानी ने कहा कि फुटकर व्यापारियों का विक्रय रेट सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है लेकिन उसके खरीद रेट की कोई व्यवस्था नही की गयी है.

 

इससे फुटकर विक्रेता के साथ किसान को भी पीड़ा का सामना करना पड़ रहा है। बैठक में आगामी छब्बीस अगस्त को डीएम से मिलकर ज्ञापन दिये जाने का निर्णय भी लिया गया है.संचालन तहसील इकाई अध्यक्ष प्रमोद मौर्या ने किया। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष अनिल मौर्य, रामकिशोर पाण्डेय, लल्लन वर्मा, लालबाबू दुबे, गोविंद केसरवानी, संतोष, रामचंद्र जायसवाल, संदीप जायसवाल, राजेश पाण्डेय आदि रहे.

Advertisements
Advertisement