जमुई : पूर्व केंद्रीय मंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता शाहनवाज़ हुसैन गुरुवार को जमुई पहुंचे. अतिथि गृह में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा ऐतिहासिक होगा.प्रधानमंत्री गंगा नदी पर बने 1,871 करोड़ रुपये की लागत से तैयार औंटा-सिमरिया छह लेन पुल का उद्घाटन करेंगे. साथ ही अमृत भारत एक्सप्रेस और बौद्ध सर्किट ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि केंद्र और राज्य की एनडीए की डबल इंजन सरकार ने मिलकर बिहार के विकास को नई ऊँचाइयों पर पहुंचाया है. उन्होंने बताया कि बिहार में 13 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, एयरपोर्टों का विस्तार, रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प, एम्स दरभंगा का निर्माण, शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना, पुनौराधाम में भव्य मंदिर का निर्माण और पीएमसीएच को दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बनाने का काम हो रहा है.अब तक 50 लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी और रोजगार मिल चुका है, जबकि एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य तय किया गया है.
जमुई की विकास उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज, पारा मेडिकल संस्थान, महिला डिग्री कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटीआई और मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण कराया गया है। इसके अलावा रिंग रोड, खेल मैदान, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पर्यटन स्थलों का विकास और जीविका दीदियों को सशक्त बनाने जैसे कार्य हुए हैं.विपक्ष पर निशाना साधते हुए शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि लालू-राबड़ी राज बूथ कैप्चरिंग और हिंसा के लिए कुख्यात था. इसके विपरीत भाजपा सरकार ने हर समाज को प्रतिनिधित्व दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए “सबका साथ, सबका विकास” केवल नारा नहीं बल्कि संकल्प है.