“बारिश बनी मौत – बिजली गिरते ही खेत में ढेर हो गया 50 वर्षीय किसान”

औरंगाबाद : वज्रपात की चपेट में आने से एक 50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई. घटना नवीनगर प्रखंड के बड़ेम ओपी थाना क्षेत्र के कंकेर गांव की है. मृतक की पहचान उस गांव निवासी अनूप सिंह के रूप में हुई है. घटना गुरुवार के दोपहर की बताई जा रही है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह अनूप सिंह अपने घर से थोड़ी दूर पर खेत में कृषि कार्य (सोहनी) कर रहे थे, तभी अचानक तेज बारिश होने लगी.

 

बारिश के दौरान अचानक वज्रपात की चपेट में आकर वे बुरी तरह झुलस गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. घंटों मृत अवस्था में खेत में ही वे पड़े रहे. उसी रास्ते गुजर रहे कुछ लोगों की नजर उन पर पर पड़ी तो शोर मचाया. शोर सुनकर आसपास के लोग और परिजन पहुंचे. घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत सदर अस्पताल भेज दिया गया.

 

पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वही गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने बताया कि मृतक के दो बेटे व दो बेटियां है. पति की मौत के बाद पत्नी प्रमिला देवी पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा. थानाध्यक्ष सिमरन राज ने बताया कि बारिश के साथ अचानक वज्रपात की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हुई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement