गोण्डा: कजरीतीज पर्व पर बाबा पृथ्वीनाथ मंदिर, खरगूपुर में होने वाले जलाभिषेक कार्यक्रम की तैयारियों का जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने गुरुवार को स्थल निरीक्षण कर जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं को परखा और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
डीएम ने मंदिर प्रांगण व आसपास की सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, ट्रैफिक एवं पार्किंग, बैरिकेडिंग और रूट डायवर्जन की विस्तार से समीक्षा की. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभाग समय से पहले अपनी तैयारी पूरी कर लें. जिलाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग को भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन और आपात स्थिति से निपटने के पुख्ता इंतज़ाम करने के निर्देश दिए. विद्युत विभाग को मंदिर परिसर व रास्तों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया.
स्वास्थ्य विभाग को मौके पर एंबुलेंस और प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया, वहीं पंचायत विभाग को मंदिर परिसर एवं आसपास नियमित सफाई तथा कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था बनाए रखने को कहा गया. डीएम ने सूचना पट्ट, सहायता केंद्र और पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम लगाने पर भी जोर दिया.
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी पुलिस, एक्सईएन विद्युत, एक्सईएन प्रांतीय खंड, एडीओ पंचायत रुपईडीह, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव समेत पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.