धमतरी: मुकुंदपुर पहाड़ी बनेगा पर्यटन का नया केंद्र; रिसॉर्ट, चौपाटी और रेस्टोरेंट से बढ़ेगी रौनक, कलेक्टर ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण

कुरुद: धमतरी जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने नगरी विकासखंड अंतर्गत ग्राम मुकुंदपुर पहाड़ी का भ्रमण कर वहां चल रहे पर्यटन विकास कार्यों का निरीक्षण किया. साथ मौजूद अध्यक्ष, जिला पंचायत अरुण सार्वा ने इसे पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण कहा मुकुंदपुर पहाड़ी धार्मिक आस्था और प्राकृतिक सौंदर्य का संगम मानी जाती है. राम वन गमन पथ योजनांतर्गत यहां भगवान श्रीराम की भव्य प्रतिमा पूर्व में स्थापित की जा चुकी है. अब इस क्षेत्र को और आकर्षक बनाने के लिए सप्तऋषियों की प्रतिमाएं भी विभिन्न स्थानों पर स्थापित की जा रही हैं. कुछ प्रतिमाओं का फिनिशिंग वर्क जारी है .


निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री मिश्रा ने भगवान श्रीराम की प्रतिमा में शेष फिनिशिंग कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए. उन्होंने पहाड़ी पर बन रहे इंफॉर्मेशन सेंटर, रिसॉर्ट और कॉटेज का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को अक्टूबर माह तक सभी निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए. पर्यटकों की सुविधा के लिए मुकुंदपुर पहाड़ी पर आधुनिक रिसॉर्ट, कॉटेज और चौपाटी सहित भोजन की उत्तम व्यवस्था विकसित की जा रही है.

कलेक्टर मिश्रा ने निर्देश दिए कि कॉटेज के आसपास आकर्षक फूल-पौधे लगाए जाएं ताकि प्राकृतिक वातावरण और भी रमणीय बने. साथ ही, रेस्टोरेंट की दीवारों पर जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों की चित्रकारी कराई जाए, जिससे पर्यटक एक ही स्थान पर धमतरी जिले की पर्यटन धरोहर की झलक देख सकें.

कलेक्टर  मिश्रा ने कहा कि – “मुकुंदपुर पहाड़ी पर पर्यटन सुविधाओं का विकास स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार का नया द्वार खोलेगा. यहां पर्यटन गतिविधियों के बढ़ने से न केवल क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था सशक्त होगी, बल्कि धमतरी जिला राज्य और देश के पर्यटन मानचित्र पर अपनी पहचान और मजबूत करेगा. जिला पंचायत अध्यक्ष  अरुण सार्वा ने भी कहा कि मुकुंदपुर पहाड़ी धार्मिक आस्था और प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण है. यहां विकसित हो रही सुविधाएं इसे प्रदेश और देश भर के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाएंगी.

Advertisements
Advertisement