ऑनलाइन गेमिंग बिल से DREAM 11 के बंद होने का खतरा, क्या BCCI को भी होगा करोड़ों का नुकसान?

केंद्र सरकार ने संसद में ऑनलाइन गेमिंग बिल को पास करवा लिया है. लोकसभा में 20 अगस्त को प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 को पास करवाने के एक दिन बाद ही 21 अगस्त को राज्यसभा से भी बिना किसी परेशानी के ये विधेयक पास हो गया. इसके पास होने के साथ ही ऑनलाइन पैसा कमाने वाले गेम पर अब रोक लग जाएगी. इस विधेयक के कानून बनने के साथ ही देश में चल रही कई फैंटसी गेमिंग प्लेटफॉर्म पर बंद होने का खतरा मंडराने लगा है, जिसमें ड्रीम 11 का नाम सबसे ऊपर है. मगर ये सवाल भी उठ रहा है कि अगर ड्रीम 11 बंद होती है तो क्या इसका असर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर भी पड़ेगा, जिसने इस कंपनी के साथ 3 साल की डील की थी?

बुधवार और गुरुवार को लगातार 2 दिन संसद के दोनों सदनों में ऑनलाइन मनी गेमिंग पर रोक लगाने वाले विधेयक को पास कर दिया गया. इस विधेयक में साफ है कि कोई भी शख्स किसी भी तरह का ऑनलाइन मनी गेम और ऑनलाइन मनी गेमिंग सर्विस उपलब्ध नहीं करा सकता या इसके जरिए लोगों को लुभा नहीं सकता. ऐसा करने पर भारी जुर्माना और जेल की सजा का प्रावधान किया गया है. इसका सबसे बड़ा असर भारत में पिछले कुछ सालों से चल रही फैंटसी गेमिंग सर्विस पर पड़ेगा, जिसमें आम लोग पैसा लगाकर क्रिकेट, फुटबॉल और अन्य खेलों से जुड़े असली मुकाबलों के लिए अपनी टीम बनाते थे और विजेताओं को पैसे के अलावा अन्य इनाम भी मिलते थे.

टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप पर असर

इसमें सबसे बड़ी कंपनी बनकर उभरी ड्रीम-11 ने पिछले कुछ सालों में भारतीय क्रिकेट में भी एक्टिव हुई थी और इसका नहीं नतीजा था कि 2023 में ड्रीम-11 ने BCCI के साथ 358 करोड़ रुपये का करार किया था. इस करार के साथ ही कंपनी भारतीय क्रिकेट टीम की टाइटल स्पॉन्सर बन गई थी और उसके बाद से ही टीम इंडिया की जर्सी पर ड्रीम-11 का नाम लिखा जाता रहा है. ये करार 3 साल के लिए हुआ था जो 2026 में खत्म होना है. मगर उससे पहले ही अब ये विधेयक पास होने के बाद सवाल उठ रहा है कि इससे BCCI को कितना नुकसान होगा?

BCCI को नुकसान होना या नहीं होना इस पर निर्भर करेगा कि DREAM 11 पर इसका कितना बड़ा असर होता है. इतना तो साफ है कि ड्रीम 11 को बड़ा नुकसान होगा क्योंकि कंपनी ऑनलाइन मनी गेमिंग पर ही आधारित है और अब उस पर रोक लग गई है. मगर क्या कंपनी भारतीय बोर्ड के साथ अपने करार को तुरंत खत्म करेगी, इसका पता आने वाले वक्त में लगेगा. BCCI और ड्रीम-11 की इस डील में 1 साल से भी कम वक्त बचा है. ऐसे में 358 करोड़ में से आधे से ज्यादा रकम तो BCCI को हासिल हो ही गई है, लेकिन बची हुई रकम इस पर निर्भर करेगी कि ये करार पूरा होता है या नहीं.

IPL तक भी पहुंचेगी आंच

मगर सिर्फ ड्रीम-11 ही नहीं, बल्कि दूसरी बड़ी ऑनलाइन गेमिंग कंपनी माय सर्किल-11 भी इसकी चपेट में आएगी और इस कंपनी का भी BCCI के साथ करार है. भारतीय बोर्ड की लीग, IPL ने 2024 में 5 सीजन के लिए इस कंपनी के साथ करार किया था, जिसके तहत माय सर्किल-11 इस लीग की मेन फैंटसी गेमिंग स्पॉन्सर बनी थी. दोनों के बीच ये करार 625 करोड़ रुपये का था यानि हर साल 125 करोड़ रुपये कंपनी की ओर से BCCI को मिल रहे हैं. अभी सिर्फ 2 सीजन ही गुजरे हैं और 3 सीजन का करार बाकी है. ऐसे में इस डील का भविष्य भी इस पर निर्भर करेगा कि कंपनी नए नियमों के आधार पर आगे क्या फैसला लेती है.

BCCI पर असरन हीं, खिलाड़ियों को होगा नुकसान!

हालांकि न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट में स्पोर्ट्स लॉयर विदुषपत सिंघानिया के हवाले से कहा गया है कि अगर ये दोनों डील बीच में ही टूटती भी हैं तो BCCI पर इसका कोई खास असर नहीं होगा. उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सामने स्पॉन्सरशिप की कोई कमी नहीं है और अगर ये कंपनी जाती भी हैं तो कोई दूसरा विकल्प मिल जाएगा. हालांकि, उन्होंने ये जरूर कहा कि खिलाड़ियों की निजी स्पॉन्सरशिप पर इसका असर पड़ना तय है क्योंकि कई बड़े खिलाड़ी अलग-अलग फैंटसी गेमिंग कंपनियों से जुड़े हैं.

Advertisements
Advertisement