केंद्र सरकार ने संसद में ऑनलाइन गेमिंग बिल को पास करवा लिया है. लोकसभा में 20 अगस्त को प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 को पास करवाने के एक दिन बाद ही 21 अगस्त को राज्यसभा से भी बिना किसी परेशानी के ये विधेयक पास हो गया. इसके पास होने के साथ ही ऑनलाइन पैसा कमाने वाले गेम पर अब रोक लग जाएगी. इस विधेयक के कानून बनने के साथ ही देश में चल रही कई फैंटसी गेमिंग प्लेटफॉर्म पर बंद होने का खतरा मंडराने लगा है, जिसमें ड्रीम 11 का नाम सबसे ऊपर है. मगर ये सवाल भी उठ रहा है कि अगर ड्रीम 11 बंद होती है तो क्या इसका असर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर भी पड़ेगा, जिसने इस कंपनी के साथ 3 साल की डील की थी?
बुधवार और गुरुवार को लगातार 2 दिन संसद के दोनों सदनों में ऑनलाइन मनी गेमिंग पर रोक लगाने वाले विधेयक को पास कर दिया गया. इस विधेयक में साफ है कि कोई भी शख्स किसी भी तरह का ऑनलाइन मनी गेम और ऑनलाइन मनी गेमिंग सर्विस उपलब्ध नहीं करा सकता या इसके जरिए लोगों को लुभा नहीं सकता. ऐसा करने पर भारी जुर्माना और जेल की सजा का प्रावधान किया गया है. इसका सबसे बड़ा असर भारत में पिछले कुछ सालों से चल रही फैंटसी गेमिंग सर्विस पर पड़ेगा, जिसमें आम लोग पैसा लगाकर क्रिकेट, फुटबॉल और अन्य खेलों से जुड़े असली मुकाबलों के लिए अपनी टीम बनाते थे और विजेताओं को पैसे के अलावा अन्य इनाम भी मिलते थे.