Uttar Pradesh: रामनगरी में रवीना टंडन की हाजिरी, भक्ति और आस्था के रंग में डूबीं अभिनेत्री

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या आज उस वक्त खास नज़ारा बनी जब बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने श्रीरामलला और हनुमानगढ़ी में विधिवत पूजा-अर्चना की. दर्शन के दौरान उनके मुख पर “जय श्रीराम” की भावनाएं साफ झलक रही थीं.

रवीना टंडन सबसे पहले रामलला दरबार में पहुंचीं, जहां उन्होंने श्रद्धापूर्वक दर्शन-पूजन किया और “जय श्रीराम” का उद्घोष किया. इसके बाद वे हनुमानगढ़ी मंदिर गईं और पवनपुत्र हनुमान की आराधना कर भावुक हो गईं.

मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे. हजारों भक्तों की भीड़ के बीच जब रवीना पहुंचीं, तो श्रद्धालुओं ने भी उनके साथ जोरदार “जय श्रीराम” के नारे लगाए.

मीडिया से बातचीत में अभिनेत्री ने अयोध्या के विकास कार्यों की सराहना की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा-
“आज अयोध्या विश्व स्तर पर भव्य और दिव्य स्वरूप में उभर रही है। राम मंदिर का निर्माण केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के लिए आस्था और संस्कृति का प्रतीक है।”

अभिनेत्री के दर्शन-पूजन से रामनगरी का माहौल और भी आस्था और भक्ति में रंगा नजर आया.

 

Advertisements
Advertisement