Left Banner
Right Banner

सुल्तानपुर: PDA की बैठकों से गरमाया सियासी माहौल, अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का क्षेत्रवासियों ने लिया संकल्प

सुल्तानपुर: इसौली विधान सभा के सेक्टर नंबर-18 ग्राम पंचायत पूरे पंवार में विन्द्यादीन यादव की अध्यक्षता में पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक पंचायत का आयोजन किया गया. बैठक में कहा गया भाजपा की केन्द्र और उत्तर प्रदेश की सरकार लगातार लोकतंत्र विरोधी कार्य को अंजाम दे रही है, चाहे एस आई आर के नाम पर चुनाव आयोग द्वारा जनता के वोट वोटर लिस्ट से काटना या संविधान में 130वां संशोधन करके विपक्ष के मुख्यमंत्री और मंत्रियों को पद से हटाकर छल से सरकार गिराने का कानून बनाना.

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के द्वारा प्राथमिक विद्यालय को बंद करके गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा से वंचित करना और धान की तैयार फसल में यूरिया छिड़काव के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में किसानों पर लाठीचार्ज करना इस सरकार की तानाशाही को प्रदर्शित करता है. पूरे प्रदेश में बिजली, स्वास्थ्य की बदहाल व्यवस्था योगी सरकार की विफलता को प्रदर्शित करता है.

पीडीए पंचायत मौजूद लोगों से भाजपा की संविधान विरोधी, लोकतंत्र विरोधी विफल सरकार को आने वाली 2027 के विधानसभा चुनाव में सत्ता से बेदखल करने का निर्णय लिया. पीडीए पंचायत जोनल प्रभारी, जिला सचिव डॉ. सुरेश यादव, जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ डाॅ. नरेंद्र बहादुर यादव, सहप्रभारी शेर बहादुर यादव, सेक्टर प्रेक्षक उदयराज यादव बूथ प्रभारी बब्बन यादव के नेतृत्व में सम्पन्न हुई.

Advertisements
Advertisement