धौलपुर: ग्वालियर में तैनात एयरफोर्स जवान दमोह झरने मे डूबा, हादसे के बाद साथी जवान बिना किसी को बताए मौके से फरार

धौलपुर: जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र स्थित दमोह झरने में एयरफोर्स का एक जवान डूब गया. हादसे के बाद उसके साथी बिना किसी को बताए मौके से भाग निकले. घटना की सूचना पुलिस को 12 घंटे बाद गुरुवार सुबह मिली. इसके बाद एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम की सहायता से झरने में जवान की तलाश जारी रखा.

सरमथुरा थानाधिकारी कृपाल सिंह ने बताया कि जवान बुधवार शाम करीब 6 बजे पानी में डूब गया था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश शुरू कर दी. राहत और बचाव कार्य में एसडीआरएफ टीम व स्थानीय गोताखोर लगे हुए है. जवान की पहचान तेलंगाना के आदिलाबाद जिले के तारोड़ा निवासी लक्ष्मी प्रसाद के रूप में हुई है.  जो ग्वालियर मे एयरफोर्स मे पदस्थापित था और वह अपने जवान साथियों के साथ पिकनिक मनाने के लिए दमोह झरने आया था. हादसा होते ही साथी जवान मौके से बिना किसी को बताए लौट गए.

दमोह झरना धौलपुर जिले के सरमथुरा उपखंड में घने जंगलों के बीच स्थित एक प्रमुख पर्यटन स्थल है. यहां करीब 300 फीट की ऊंचाई से पानी गिरता है. बरसात के दिनों में यह जगह पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बनी रहती है.

Advertisements
Advertisement