सुल्तानपुर: जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में बकरी बेचने के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. दौलतपुर गांव निवासी दिनेश प्रजापति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके चचेरे भाई हौसला प्रसाद पर मसीरपुर गांव के माशूक अली ने हमला किया. घटना तब हुई, जब बकरी बेचने में लेनदेन को लेकर विवाद हुआ.
आरोप है कि माशूक अली ने किसी धारदार हथियार से हौसला प्रसाद पर हमला कर दिया. इस हमले में हौसला प्रसाद के सिर में कई जगह चोटें आईं. घायल को पहले जयसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
पीड़ित के चचेरे भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी माशूक अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह के मोबाइल पर बात करने की कोशिश की गई तो पता चला कि वह मीटिंग में व्यस्त है.