GST कटौती के बाद कितनी सस्ती होगी Hyundai Creta? देखें एक्सपेक्टेड प्राइस

ईस दिवाली मोदी सरकार कई चीजों पर GST घटाने की योजना बना रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कारों पर लगने वाला GST 28% से घटाकर 18% तक किया जा सकता है. यानी सीधे 10% की राहत मिलने की संभावना है. इससे मिडिल क्लास परिवारों को बड़ी राहत मिल सकती है और कार खरीदना पहले से आसान हो जाएगा. आइए जानते हैं कि इस कटौती से Hyundai Creta की कीमत पर क्या असर पड़ने वाला है.

Hyundai Creta भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज SUVs में से एक है. फिलहाल इस पर लगने वाला टैक्स इसकी कीमत को काफी बढ़ा देता है. अगर Creta को छोटी कारों की श्रेणी में माना जाता है और GST 18% कर दिया जाता है, तो कीमत में करीब 12% तक की कमी आ सकती है.

CarInfo की रिपोर्ट्स के अनुसार, बड़ी SUVs पर GST 50% से घटाकर 40% तक किया जा सकता है, जिससे कीमतों में 3-5% तक की गिरावट संभव है. Financial Express की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Creta की कीमत में करीब 37,000 रुपये तक की कमी देखी जा सकती है.

उदाहरण से समझें बचत

मान लीजिए किसी कार की कीमत 5 लाख रुपये है. 28% GST और 1% सेस जोड़ने पर यह 6.45 लाख रुपये हो जाती है. लेकिन अगर GST 18% कर दिया जाता है, तो कीमत घटकर 5.90 लाख हो जाएगी. यानी 55,000 रुपये तक की बचत है. इसी तरह Hyundai Creta पर भी अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से ग्राहकों को 30,000 से 40,000 रुपये तक का फायदा मिल सकता है.

GST कटौती के अलावा Hyundai Creta की कीमत पर कई और कारण भी असर डाल सकते हैं. कंपनी की प्राइसिंग पॉलिसी इसमें अहम भूमिका निभाएगी, क्योंकि Hyundai यह तय करेगी कि टैक्स कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों को दिया जाए या उसका कुछ हिस्सा खुद रखा जाए. इसके अलावा त्योहारी सीजन में अक्सर विशेष छूट और एक्सचेंज बोनस मिलते हैं, जिससे कीमत और भी कम हो सकती है. वहीं, Creta की जबरदस्त डिमांड को देखते हुए Hyundai कितनी छूट देगी, यह काफी हद तक ग्राहकों की मांग और कंपनी की सेल्स स्ट्रेटजी पर निर्भर करेगा.

अगर सरकार कारों पर GST घटाती है तो Hyundai Creta की कीमत में सीधी कटौती देखी जा सकती है. ग्राहकों को मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से 37,000 तक की बचत संभव है. वहीं, त्योहारी सीजन की अतिरिक्त छूट इस SUV को और भी किफायती बना सकती है. कुल मिलाकर, Creta खरीदने का यह सही समय साबित हो सकता है.

Advertisements
Advertisement