Bihar: भागलपुर में ट्रेन हादसा: टेंट मिस्त्री की मौत, पांच बच्चों से उठा पिता का साया

भागलपुर : भागलपुर में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में टेंट मिस्त्री की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. घटना अंबा पाली रेलवे स्टेशन की है. जानकारी के अनुसार मृतक अपने दो दोस्तों के साथ घूमने निकला था. इसी दौरान ट्रेन से गिरने पर उसका पैर और शरीर के कई अंग कट गए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई.

मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने मृतक की पहचान उसके पास मिले आधार कार्ड से की.मृतक का नाम अशोक दास था, जो भागलपुर के पार्वती धोबिया कॉलेज स्थान का निवासी था. पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और आवश्यक कागजात पूरा करने के बाद शव उन्हें सौंप दिया। गुरुवार को ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

अशोक दास मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था.हादसे ने परिवार पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया है. मृतक के पांच छोटे बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि अशोक अपने दोस्तों के साथ स्टेशन की ओर गया था, वहीं हादसे का शिकार हो गया.मृतक के चाचा महेश दास ने बताया कि ट्रेन से गिरने के बाद अशोक का पैर कट गया और गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई. घटना के समय मौजूद दोनों दोस्त वहीं पर खड़े रहे, लेकिन मौत होते ही मौके से फरार हो गए. महेश दास ने बताया कि हादसे की सूचना उन्हें जीआरपी पुलिस से मिली, जिसके बाद परिजन अंबा पाली स्टेशन पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए लाए.

इस हादसे से गांव और इलाके में शोक की लहर है. गरीब परिवार के लिए यह गहरी त्रासदी है क्योंकि घर का एकमात्र कमाने वाला सदस्य अब नहीं रहा. स्थानीय लोग प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement