Bihar: वोटर अधिकार यात्रा पर सियासी घमासान, शाहनवाज हुसैन का राहुल–तेजस्वी और प्रशांत किशोर पर हमला

भागलपुर : भागलपुर में 22 अगस्त को होने वाली वोटर अधिकार यात्रा को लेकर बिहार की राजनीति गर्मा गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और महागठबंधन के अन्य दिग्गज नेताओं के आगमन से पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने इस यात्रा पर कड़ा रुख अपना लिया है.भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने भागलपुर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा सिर्फ वोटरों को दिग्भ्रमित करने की कोशिश है, लेकिन बिहार की जनता अब पूरी तरह सच को जान चुकी है. जनता विकास और स्थिरता चाहती है, न कि भ्रम फैलाने वाली राजनीति.

शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस और राजद पर निशाना साधने के साथ-साथ जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि पीके जहां भी जाते हैं, लंबी-लंबी गप मारकर लौट आते हैं क्योंकि उनकी पार्टी में कोई सुनने वाला नहीं है. उन्होंने इसे जनता के साथ किया जा रहा एक और मज़ाक करार दिया.प्रेस वार्ता से पूर्व शाहनवाज हुसैन ने कचहरी चौक स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इस दौरान उन्होंने पटेल को देश की एकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि भाजपा उसी विचारधारा पर काम कर रही है.

कुल मिलाकर, वोटर अधिकार यात्रा के बहाने बिहार की सियासत में महागठबंधन और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं, और आने वाले दिनों में यह जंग और भी तीखी होने की संभावना है.

Advertisements
Advertisement