Bihar: बिहार में वोटर अधिकार यात्रा का छठा दिन: राहुल गांधी ने चुनाव में हेरफेर का लगाया आरोप, कहा– इस बार नहीं होने देंगे वोट चोरी

पटना: बिहार में वोटर अधिकार यात्रा का आज छठा दिन है. यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी का काफिला मुंगेर के जमालपुर पहुंचा. उनके साथ प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तथा वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी भी मौजूद रहे. इस दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव खानकाह रहमानी के मौलाना से मिलने पहुंचे. करीब 20 मिनट तक मुलाकात चली जिसमें महागठबंधन के अन्य नेता भी शामिल थे.

मुंगेर में यात्रा मुस्लिम और यादव बाहुल इलाकों से होकर गुजर रही है. यहां से काफिला सुल्तानगंज की ओर बढ़ेगा और फिर अकबरनगर पहुंचेगा. अकबरनगर में करीब दो घंटे का विश्राम तय है. इसके बाद राहुल गांधी भागलपुर के लिए रवाना होंगे जहां वे 52 किलोमीटर लंबी यात्रा करेंगे. मुंगेर में राहुल गांधी की यह पहली यात्रा है और इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह है. बड़ी संख्या में लोग उन्हें देखने के लिए सड़क पर उमड़ रहे हैं.

वोटर अधिकार यात्रा के पांचवें दिन गुरुवार शाम राहुल गांधी ने मुंगेर में बारिश के बीच जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से चुनाव में जनता का मूड एक होता है लेकिन नतीजा दूसरा आता है. सबको लगता था कि कहीं न कहीं गड़बड़ी हो रही है. राहुल गांधी ने दावा किया कि पिछले लोकसभा चुनावों में बड़े पैमाने पर हेरफेर की गई थी.उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में पहली बार सबूत मिला कि चुनाव आयोग और बीजेपी मिलकर चुनाव चोरी कर रहे हैं. जिन्होंने लोकसभा में वोट नहीं किया लेकिन विधानसभा में वोट दिया उनके वोट सीधे बीजेपी गठबंधन के खाते में जोड़ दिए गए. इससे बीजेपी को फायदा हुआ और हमारी हार हुई. राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में भी ऐसी ही साजिश की तैयारी है. लेकिन इस बार हमारे पास सबूत हैं और हम वोट चोरी नहीं होने देंगे. बिहार की शक्ति इस यात्रा में दिख रही है.

Advertisements
Advertisement