भागलपुर: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत लगातार जिलों और प्रखंडों में जनता से संवाद कर रहे हैं. इसी क्रम में वे आज बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के जयरामपुर हाई स्कूल मैदान पहुंचे और एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला और जनता से अपील की कि इस बार नेताओं का चेहरा देखकर नहीं बल्कि अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट दें.
प्रशांत किशोर ने कहा कि आपने मोदी का चेहरा देखकर वोट दिया तो चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बन गया. नीतीश का चेहरा देखकर वोट दिया तो वैद्य का बेटा 20 साल से कुर्सी पर बैठा है. लालू का चेहरा देखकर वोट दिया तो भैंस चराने वाला 30 साल से राजा बना हुआ है. लेकिन आपने कभी अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट नहीं किया. अगर किया होता तो बिहार के हालात आज इतने खराब नहीं होते.
उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी बिहार के लोगों का वोट लेकर और देश भर का पैसा लेकर गुजरात में फैक्ट्रियां लगवा रहे हैं. वहीं बिहार के बच्चे उन्हीं फैक्ट्रियों में मजदूरी करने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि इस बार जनता को ठगने वाले नेताओं को वोट नहीं देना है. लालू, नीतीश और मोदी किसी को भी इस बार बच्चों के भविष्य पर भारी नहीं होने देना है.सभा में प्रशांत किशोर ने बड़ा वादा किया. उन्होंने कहा कि दिसंबर 2025 से 60 साल से ऊपर के हर बुजुर्ग को 2000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी. साथ ही 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा दी जाएगी जिसकी फीस सरकार भरेगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि छठ के बाद बिहार के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना होगा. भागलपुर, नवगछिया और बिहपुर के 50 लाख युवाओं को बिहार में ही 10-12 हजार रुपये की नौकरी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस साल बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी.